

बाराबंकी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामनगर थाना क्षेत्र के नचना गांव के पास तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस ने श्रद्धालुओं से भरी हाफ डाला में प टक्कर मार दी जिसके चलते हाफ डाला सड़क मार्ग के किनारे गड्ढे में पलट गया। उस पर सवार दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गई। प्राथमिक उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को वहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
मंगलवार को कजरी तीज के पावन अवसर पर सीतापुर व बाराबंकी जनपद के कई गांवों के लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु हाफ डाला पर सवार होकर जनपद गोंडा स्थित प्रसिद्ध दुखहरण नाथ मंदिर गए थे। जलाभिषेक कर वापस लौटते समय दिन में लगभग 1 बजे जब हाफ डाला बांदा- बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंचल अंचल ढाबे के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार परिवहन निगम की रायबरेली डिपो की बस ने टक्कर मार दी। इससे हाफ डाला सड़क मार्ग के किनारे स्थित गहरे गड्ढे में जा गिरा जिसके चलते उस पर सवार 45 वर्षीय रामगोपाल पुत्र हरिशंकर, 50 वर्षीय जयकरन पुत्र सियाराम, 50 वर्षीया फूलमती पत्नी राजकुमार निवासी गण ग्राम बिशनापुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, 52 वर्षीय मनीराम पुत्र मिश्रीलाल, 45 वर्षीय श्यामलाल पुत्र हीगा, 32 वर्षीय बबलू पुत्र सोहनलाल, 14 वर्षीय अनुज पुत्र रामदास, 45 वर्षीय रामदास पुत्र मिश्रीलाल, 15 वर्षीया लक्ष्मी पुत्री मिश्रीलाल निवासी गण ग्राम हक्काबाद थाना बड्डूपुर बाराबंकी, 35 वर्षीय मनोज पुत्र भगवानदीन हुसैनगंज थाना सिधौली, 32 वर्षीया सुनीता पत्नी मनोज हुसैनगंज, सिधौली, सीतापुर ,30 वर्षीय संदीप पुत्र प्यारेलाल रमनगरा थाना अटरिया, सीतापुर, 55 वर्षीया राकेशा पत्नी राकेश कुमार मवैया थाना रामपुर कला, सीतापुर, 35 वर्षीय शंकर पुत्र राधेश्याम सैनी विजवन थाना बड्डूपुर बाराबंकी ,48 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र पाटन दीन खिंजना थाना बड्डूपुर, 32 वर्षीया पूनम पत्नी पुनादीन मल्लावां बड्डूपुर, 35 वर्षीय पुनादीन पुत्र रामसागर मल्लावां बड्डूपुर, 30 वर्षीया पम्मी पत्नी नीरज छावन थाना रामपुर कला, 25 वर्षीया पूजा पत्नी विनय कुमार मरेली नैमिष, 40 वर्षीया रूल मती पत्नी राजकुमार सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार बीपी तिवारी व सैयद तहजीब हैदर थाना प्रभारी निरीक्षक ,अनिल कुमार पांडे इंस्पेक्टर ,सुभाष यादव, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सरोज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर घायल रामगोपाल जयकरन शंकर दिनेश कुमार रुलमती सहित 6 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं,बस चालक बुढ़वल चौराहे पर बस खड़ी कर फरार हो गया।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
