
सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में ऊंचे ब्याज पर कर्ज देकर गरीब और जरूरतमंद
लोगों का शोषण करने वाले सूदखोरों पर अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अक्सर ऐसे मामले
सामने आते हैं, जिनमें लोग महंगे ब्याज की अदायगी न कर पाने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना
झेलते हैं। कई बार पीड़ित आत्महत्या तक कर लेते हैं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते
हुए सोनीपत पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है।
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने मंगलवार को बताया कि हाल
के दिनों में सूदखोरों द्वारा लोगों को प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने
कहा कि जिले में अवैध तरीके से ऊंचे ब्याज पर कर्ज देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा
नहीं जाएगा। इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने इसके लिए 15 विशेष टीमों
का गठन किया है। ये टीमें लगातार ऐसे लोगों की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी करेंगी।
पुलिस का साफ कहना है कि गैरकानूनी लेन-देन में शामिल किसी भी व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार
किया जाएगा और उसके खिलाफ मामला दर्ज होगा।
डीसीपी क्राइम ने आमजन से अपील की कि वे सूदखोरों के जाल में
न फंसें। यदि कर्ज की जरूरत हो तो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक और वित्तीय संस्थानों
से ही सस्ता और सुरक्षित लोन लें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि कोई भी पीड़ित सीधे
थाना, चौकी या हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी
तरह गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सोनीपत पुलिस का यह कदम न केवल
सूदखोरों के हौसले पस्त करेगा बल्कि आम लोगों को भी सुरक्षित वित्तीय विकल्प अपनाने
की दिशा में जागरूक करेगा।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
