Uttar Pradesh

महापौर ने समारोहपूर्वक किया जयेंद्र सरस्वती मार्ग का लोकार्पण

महापौर ने समारोहपूर्वक किया जयेंद्र सरस्वती मार्ग

-अयोध्या में दिखने लगी भारत की विविध संस्कृति की झलक: गिरीशपति

अयोध्या, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने मंगलवार को आयोजित समारोह में श्री कांची काम कोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु जयेंद्र सरस्वती के नाम पर प्रमोद वन में मार्ग का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्व का आध्यात्मिक केंद्र बनाने के लिए चल रहे प्रयास में यह मार्ग अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि कांची के शंकराचार्य के श्री चरणों में श्रद्धा निवेदित करने से अयोध्या का कांची से रिश्ता प्रगाढ़ हुआ है। महापौर ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि जब दुनिया के लोग यहां आएं तो भारत की समृद्ध विविधता भरी सांस्कृतिक विरासत से भी रुबरु हों।

महापौर ने मंदिर में भगवती कामाक्षी, भगवान वेंकटेश्वर, रामदरबार की आरती की। गुरुकुल के छात्रों ने वेद मंत्रों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर प्रबंधक बीएस सुब्रामण्यम, अशोक वैदिक, बीएस चंद्रशेखर, पुरुषोत्तम, श्रीकांत भारद्वाज, सुरेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top