Haryana

बहादुरगढ़ शहर में बड़े स्तर पर शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

बहादुरगढ़ शहर में सफाई व्यवस्था का जायदा लेते नगर परिषद के अधिकारी व साथ में मौजूद नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी।

झज्जर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी स्वच्छता अभियान के तहत बहादुरगढ़ शहर में सफाई और जल निकासी व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा बड़े स्तर पर स्वच्छता गतिविधियां शुरू की गई है। उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में डीएमसी डॉ. सुशील कुमार व कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी भी अधिकारियों के साथ रही और शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़कों और नालों की सफाई, पार्कों के रखरखाव और जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों से पार्कों के सौंदर्यीकरण और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए सुझाव भी लिए।

डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने मंगलवार काे कहा कि स्वच्छता केवल झाड़ू लगाने और कूड़ा उठाने तक सीमित नहीं है। इसमें गड्ढामुक्त और धूल रहित सड़कें, साफ नाले, शहर में बिना किसी प्रकार के पोस्टर या बैनर का अवैध प्रदर्शन, व्यवस्थित विद्युत पोल और तारें, स्वच्छ पार्क और हरित पट्टियाँ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक ही सीमित नहीं है बल्कि शहर के कुरूप स्थानों को सुंदर स्थलों में बदलना भी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नोडल अधिकारी अपने साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को भी लेकर चलेंए ताकि निरीक्षण के दौरान सामने आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत शहर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें सड़कों और नालों की सफाई, पार्कों का सौंदर्यीकरण, जलभराव की समस्या का समाधान और कचरे के उचित निपटान पर खास ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत यदि किसी नागरिक को सफाई संबंधी समस्या होती है तो वे नगर परिषद बहादुरगढ़ में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने बहादुरगढ़ के शहरी क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 88140.00682 जारी किया है।

उपायुक्त ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान हर नागरिक का साझा दायित्व है। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने आसपास सफाई, कचरे का सही निपटान, प्लास्टिक के प्रयोग से परहेज़ और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हर निवासी अपनी जिम्मेदारी समझेगा और प्रशासन के प्रयासों में हाथ बंटाएगा तभी बहादुरगढ़ को स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श और प्रेरणादायक शहर के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top