Haryana

जींद में आंगनबाड़ी पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की छापेमारी

जांच में मिला खराब मुरमुरा मिश्रण।

– आंगनबाड़ी पर खराब मुरमुरा और गड़बड़ रिकॉर्ड मिला

जींद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने मंगलवार को उचाना मंडी स्थित जय माता कालोनी धक्का बस्ती के आंगनबाड़ी में छापेमारी की। जांच के दौरान खाद्य पदार्थों के रिकार्ड की जांच की गई तो वो सही नही पाया गया। इसके साथ ही मुरमुरा का मिश्रण भी खराब मिला। जिस पर उड़नदस्ते द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजी जाएगी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि उचाना मंडी स्थित जय माता कालोनी धक्का बस्ती के आंगनबाड़ी में खाद्य पदार्थों का रिकार्ड सही तरीके से मेनटने नही किया जा रहा है। इसके अलावा खाद्य पदार्थ भी सही तरीके से नही रखे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसआई बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने आंगनबाड़ी पर दस्तक दी। उनके साथ एसआई सतपाल, एएसआई चरण सिंह, भारतीय खाद्य निगम के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर जितेंद्र, महिला एवं बाल कल्याण विभाग उचाना से सुपरवाइजर कविता, सुपरवाइजर लक्ष्मी साथ रही। टीम ने जब रिकार्ड की जांच की तो वो सही नही पाया गया। वहीं टीम ने बच्चों को दिए जाने वाले मुरमरा मिश्रण को जांचा तो वो खराब मिला। टीम ने आंगनबाड़ी वर्कर मिनाक्षी से पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नही दे सकी। जिस पर टीम ने संबंधित विभाग को रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है। आगामी कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के एसआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी में की गई जांच में खामियां मिली है। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top