Uttar Pradesh

गणेश चतुर्थी पर गजानन के रंग में रंग जाएगी पीतलनगरी, 150 से अधिक बड़े पंडालों में होगी गणपति प्रतिमा की स्थापना

मुरादाबाद में कोर्ट रोड पर देखने के लिए सजी गणेश भगवान की प्रतिमाएं।

मुरादाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीतलनगरी मुरादाबाद में बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 150 से अधिक स्थानों पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं व समितियों द्वारा सामूहिक रूप से बड़े पंडाल में गणेश प्रतिमा की विधि-विधान से स्थापना की जाएगी। इसके अलावा हजारों लोग अपने घरों में भी गणपति प्रतिमा की स्थापना करते हैं। गणपति बप्पा की स्थापना से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद अनंत चतुर्दशी तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहेगा।

मुरादाबाद महानगर में मंडी चौक स्थित अताई स्ट्रीट, गंज बाजार, जीलाल स्ट्रीट, लाइनपार, लालबाग, रेती स्ट्रीट, रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, नवीन नगर, आदर्श कालोनी, मानपुर, डबल फाटक, बुद्धि विहार, चंद्रनगर, लोकोशड, लाकडी फाजलपुर, एकता कॉलोनी, कानून गोयान आदि क्षेत्रों में पंडाल लगाकर बड़ी-बड़ी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना विधि-विधान से की जाती है। इसके साथ ही विसर्जन तक प्रतिदिन सुबह-शाम पूजन और आरती के साथ रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, जागरण, संकीर्तन, चौकी आदि भी किए जाते हैं। विसर्जन के दिन हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है।

हरिद्वार, ब्रजघाट, तिगरी, रामगंगा में किया जाता है बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन : मुरादाबाद महानगर के हजारों श्रद्धालु व 150 से अधिक धार्मिक संस्थाएं गणेश चतुर्थी के दिन की गई गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के बाद निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अनंत चतुर्दशी तक प्रतिमा का विसर्जन करते हैं। मुरादाबाद के भक्त गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने उत्तराखंड के हरिद्वार, हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर (बृजघाट), अमरोहा स्थित तिगरी धाम जाते हैं। इसके अलावा रामगंगा और गागन नदी में भी गणपति की मूर्ति का विसर्जन करते हैं।

250 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक की गणपति प्रतिमाएं बाजार में उपलब्ध :

गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा की स्थापना के लिए महानगर के श्रद्धालुओं और समितियों द्वारा बीते एक सप्ताह से गजानन भगवान की मूर्तियां खरीदी जा रही हैं। गणेश प्रतिमा व्यापारी बिट्टू राठौर ने बताया कि इस बार बाजार में ₹250 से लेकर ₹25000 तक की प्रतिमाएं अनेकों साइजों में बाजार में उपलब्ध है।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से भी आती हैं गणेश प्रतिमाएं : श्री गणपति महोत्सव समिति गंज बाजार के अध्यक्ष अनुराग वाले बताया कि हमारे यहां उत्सव में गणपति जी की 11 फीट की प्रतिमा महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आती हैं। इसके अलावा लगभग 500 मूर्ति 1 फीट की भी वहीं से मंगवाई जाती है। प्रतिमा की स्थापना गंज बाजार में गणपति चौक पर की जाती है और छोटी प्रतिमाएं समिति के पदाधिकारियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, धर्मप्रेमियों को दी जाती हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top