Bihar

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 126 लोगों को मिला मोबाइल

मोबाइल धारकों के साथ पुलिस

भागलपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर में मंगलवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने 126 लोगों के चोरी हुए मोबाइल वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया है।

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने 126 लोगों को उनके खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस सौंपे। इन मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल वापस मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

इस मौके पर सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि गुमशुदा और चोरी की गई वस्तुओं को जल्द से जल्द उनके असली मालिक तक पहुंचाया जाए।

लोगों ने भागलपुर पुलिस के इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और मजबूत हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top