Haryana

बीटेक की छात्रा ने हॉस्टल में फंदे से लटक कर की आत्महत्या

-राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली थी मृतक छात्रा

गुरुग्राम, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । एमबीएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के हास्टल में बीटेक की छात्रा ने सोमवार रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा की पहचान राजस्थान के अलवर की रहने वाली भूमिका के रूप में हुई है। भूमिका थर्ड ईयर की छात्रा थी। जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह चार बजे आत्महत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे उतरवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, सोमवार रात हॉस्टल में बीटेक के थर्ड ईयर की छात्रा भूमिका की एक दोस्त का जन्म दिन था। भूमिका अपनी रूम पार्टनर शांभवी निवासी बिहार के साथ जन्म दिवस को मनाने गई थी। भूमिका बर्थ डे पार्टी खत्म होने से पहले ही लगभग 12 बजे अपने रूम में वापस आ गई।

बिलासपुर थाना पुलिस के अनुसार रात डेढ बजे बर्थ डे पार्टी में रिबन की जरूरत पड़ी तो भूमिका की पार्टनर अपने रूम में रिबन लेने आई, लेकिन रूम अंदर से बंद मिला। भूमिका की रूम पार्टनर शांभवी ने काफी देर दरवाजा खुलने का इंतजार किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। शांभवी ने इसकी सूचना हॉस्टल वॉर्डन को दी। वार्डन ने प्लम्बर को मौके पर बुलाया और दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर जाकर देखा तो वह दंग रह गई। कमरे में भूमिका दीवार पर लगे कुंडे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी

हॉस्टल वार्डन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जांच अधिकारी बिजेंद्र के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूमिका कुछ दिनों से मायूस थी, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

—-

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top