HEADLINES

सीबीआई ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सीबीआई

नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को यहां एक लाख रुपये की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी कांस्टेबल का नाम राजकुमार मीणा है और वह अशोक विहार थाने में तैनात था।

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि एक सब-इंस्पेक्टर और यह हेड कांस्टेबल मिलकर एक व्यक्ति से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने के बदले तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। बाद में मामला दो लाख रुपये में तय हुआ और शिकायतकर्ता से कहा गया कि वह पहले एक लाख रुपये दे। कांस्टेबल को 25 अगस्त को शिकायतकर्ता जब पैसे देने गया तो सीबीआई टीम ने पहले से जाल बिछा रखा था। जैसे ही राजकुमार मीणा ने पैसे लिए, उसे वहीं पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आगे की जांच शुरू की है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top