Uttrakhand

होटल कारोबारी की बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बनाकर की लूट

घर में बिखरा सामान

हरिद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर में दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। हथियारबंद बदमाश होटल कारोबारी की लूटी गई कार को हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

घटना मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। शिवालिक नगर के टी कलस्टर के मकान नं. 89 में होटल कारोबारी कुलवीर चौधरी रहते हैं। रोजाना की तरह वे सामने पार्क में टहल रहे थे। उनकी बेटी घर पर अकेले मौजूद थी। इसी दौरान तीन लोग घर पर घुसे। वे सीधे असलहे की नोक पर युवती को आतंकित कर अंदर ले गए। उसके बाद घर को खंगालना शुरू कर दिया।

आरोप है कि घर से 2200 की नगदी, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, जेवरात और कार लेकर आरोपित फरार हो गए। पिता के लौटने पर बेटी ने पूरी आप बीती बताई, जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

लूट की खबर मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया तुरंत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top