CRIME

बैजनाथ में लुधियाना के युवक से 5.40 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी।

धर्मशाला, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को पुलिस थाना बैजनाथ की टीम द्वारा गश्त के दौरान एक युवक से 5.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र ज्वाला सिंह निवासी गांव मकान नम्बर 2982/74 अजीतनगर, डाकघर, तहसील व थाना जगराओं, जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top