Haryana

विद्यार्थी स्वच्छता दूत बनकर अभियान को आगे बढ़ाएंगे : सुशील सारवान

सोनीपत : उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सोनीपत में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान शुरू किया है। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को बताया कि यह 11 सप्ताह का अभियान 7 नवंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देना और हर घर तक जागरूकता पहुंचाना है।

उपायुक्त ने कहा कि

प्रशासनिक स्तर पर सफाई प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा और शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी

स्वच्छता दूत बनकर अभियान को आगे बढ़ाएंगे। विद्यार्थियों के जरिए हर घर तक यह संदेश

पहुंचेगा कि मैं और मेरा परिवार घर के बाहर कचरा नहीं फैलाएंगे। इसके लिए अभिभावकों

से हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे।

उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वान

किया कि वे इस अभियान को अपनी जिम्मेदारी मानें और जिले को स्वच्छ बनाने में योगदान

दें ताकि सोनीपत अन्य जिलों के लिए उदाहरण बन सके। कूड़ा उठान को लेकर उन्होंने कहा

कि शहरों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की प्रक्रिया नियमित होगी। खाली प्लॉटों, सेक्टरों

और अन्य स्थानों पर कचरा न डाला जाए, इसके लिए मॉनिटरिंग और जागरूकता दोनों पर जोर

रहेगा। अस्पतालों, सरकारी भवनों, सड़कों और प्रतिष्ठानों में विशेष सफाई अभियान चलाया

जाएगा।

इस अभियान की थीम हर मोहल्ला, हर

गली, हर मकान-स्वच्छ हरियाणा की पहचान रखी गई है। इसके तहत सरकारी और निजी दफ्तरों

की सफाई, भवनों की पुताई, धार्मिक व पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण, नालों और सड़कों

की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और साइन बोर्ड की दुरुस्ती जैसे काम होंगे। साथ ही, एनजीओ,

स्कूलों और बाजार संघों के सहयोग से जागरूकता रैलियां, नो प्लास्टिक यूज अभियान, पाैधरोपण

और पार्कों का रखरखाव जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। तालाबों और नहरों की सफाई

तथा कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन भी इस योजना का हिस्सा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top