
बोकारो, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बीएसएल ट्रैफिक विभाग में कार्यरत प्रदीप कुमार गोस्वामी का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। निधन के बाद भी प्रबंधन मृतक के आश्रित को नियोजन देने में उदासीन बना हुआ था। इस पर सांसद ढुलू महतो के हस्तक्षेप के बाद बीएसएल प्रबंधन ने सोमवार की संध्या को मृतक के पुत्र परमजीत गोस्वामी को नियोजन पत्र सौंपा।इस मौके पर सांसद ढुलू महतो ने बीएसएल प्रबंधन और सेल चेयरमैन पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “कर्मचारियों के आश्रितों को समय पर नियोजन नहीं देना मजदूर विरोधी रवैया है। सीसीएल और बीसीसीएल जैसे उपक्रमों में मृतक आश्रितों के लिए नियोजन की व्यवस्था है, लेकिन सेल में ऐसी व्यवस्था कमजोर है।सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चेयरमैन ने मजदूर हितों पर ध्यान नहीं दिया, तो आगे कार्रवाई की जाएगी।आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने भी कहा कि नियोजन के लिए सांसद ने पूरा प्रयास किया और यह गर्व का विषय है। साथ ही, उन्होंने मृत कर्मचारी को दो वर्ष तक आई वो डब्लू के बाद भी भुगतान न मिलने को जांच का विषय बताया।इस अवसर पर महाप्रबंधक विक्रम बढ़िया, मजदूर नेता साधु शरण गोप, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सांसद प्रभारी अविनाश सिंह, श्याम गुप्ता, गोस्वामी समाज अध्यक्ष डॉ. पूर्णेंदु गोस्वामी, सहित कई समाजिक और मजदूर संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
