Uttar Pradesh

लोहे-से हौसले और ताकत का संगम : मंडलीय भारोत्तोलन में मीरजापुर-सोनभद्र के खिलाड़ी चमके

पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता

मीरजापुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकास खंड पहाड़ी के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मीरजापुर और सोनभद्र जनपद के खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी गोविंदाश्रम बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं जनपदीय क्रीड़ा समिति की सदस्य स्नेहलता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर हौसला अफजाई प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह ने की, वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद ने चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रवक्ता (शारीरिक शिक्षा) कमल कुमार सिंह, जनपदीय उप सचिव राजपति, दीपक कनौजिया, अमित, लाल मोहम्मद, दिलीप, श्याम रूप, अमरजीत और गोलू का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।

स्टेट स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए मीरजापुर व सोनभद्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों सौम्या, आकांक्षा, अभिनव, रतन चौधरी, राज, समीर अंसारी, विनय यादव और प्रिंस का चयन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का जज़्बा, खेल भावना और ऊर्जा का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने आयोजन को यादगार बना दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top