Madhya Pradesh

राजगढ़ः महाराज रामदेवजी के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, राज्यमंत्री पंवार ने मंदिर में की पूजा

पर निकली शोभायात्रा, राज्यमंत्री पंवार ने मंदिर में की पूजा

राजगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित ब्यावरा नगर में गोंड मोंगिया आदिवासी समाज युवा संगठन और महापंचायत के द्वारा सोमवार को लोकदेवता रामदेवजी महाराज के जन्मोत्सव पर चलसमारोह निकाला गया। इंदौर नाका स्थित मंदिर पर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार सहित समाज के लोगों ने पूजा-अर्चना की और ध्वजारोहण किया।

महाराज रामदेवजी के जन्मोत्सव पर समाज के द्वारा निकाला गया चल समारोह मोंगिया मौहल्ला जूना ब्यावरा से शुरु हुआ, जो नगर के इंदौर नाका, अहिंसाद्वार, पीपल चौराहा, मैन मार्केट से होते हुए रामदेव मंदिर पहुंचा। समारोह में डीजे, ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर महिलाएं और युवा नृत्य करते हुए नजर आए साथ ही समाज के लोग महाराज रामदेवजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शहर में निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह सामाजिक,राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मंदिर पर पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्वि की कामना की। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, पूर्व नपाध्यक्ष डाॅ. भारत वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top