HimachalPradesh

नाहन से लापता 13 वर्षीय मुंबई से सकुशल बरामद

नाहन, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीते 22 अगस्त की शाम को घर से निकला रोहित आखिरकार मुंबई से सुरक्षित मिल गया है। बेटे की बरामदगी की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने की। जानकारी के अनुसार रोहित अपने पिता राधेश्याम की डांट से नाराज होकर घर से चला गया था। अगले दिन यानी 23 अगस्त को पिता ने नाहन थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शुरू में परिजनों ने रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

बेटे की तलाश में परेशान पिता ने सोशल मीडिया पर भी मदद की अपील की। इसी बीच खबर मिली कि रोहित मुंबई के पनवेल इलाके में एक होटल में पहुंचा, जहां वह खाना और काम मांग रहा था। संदेह होने पर होटल मालिक ने बच्चे से पूछताछ की, जिसके दौरान रोहित ने पिता का फोन नंबर बता दिया। इसके बाद होटल मालिक ने राधेश्याम से संपर्क साधा और मुंबई पुलिस को भी सूचित किया।

मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोहित को अपने संरक्षण में ले लिया और नाहन पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही रोहित का बड़ा भाई राहुल पुलिस टीम के साथ मुंबई रवाना हो गया है।

रोहित के पिता ने बताया कि बेटा घर से निकलने के बाद नाहन बस स्टैंड से अंबाला की बस में सवार हुआ और फिर ट्रेन पकड़कर मुंबई पहुंच गया। संयोग से उसने वही कपड़े पहने थे, जिनसे वह आमतौर पर घर में रहता था, शायद इसी कारण किसी ने उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने बेटे के सकुशल मिलने पर होटल मालिक व पुलिस प्रशासन का आभार जताया। राधेश्याम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और नाहन में मिस्त्री का काम करते हैं। उनकी पत्नी गांव में रहती हैं जबकि दोनों बेटे उनके साथ नाहन में ही रहते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top