HimachalPradesh

लगातार हो रही बरसात से एचआरटीसी के 231 रूट रहे बाधित, चंबा डिपो में सबसे अधिक 132 रूट प्रभावित

धर्मशाला, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने परिवहन सेवाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है। खासकर पिछले करीब 36 घंटों से हो रही बारिश के चलते एचआरटीसी के धर्मशाला डिवीज़न के तहत सोमवार को कुल 231 बस सेवाएं बाधित रहीं। इनमें से 159 सेवाएं पूरी तरह से निलंबित करनी पड़ीं, 29 सेवाएं रास्ते में फंसी रहीं और 43 सेवाओं को बीच में ही सीमित करना पड़ा।

सबसे ज़्यादा असर चंबा डिपो में देखने को मिला, जहां 202 में से 132 सेवाएं प्रभावित हुईं। इसी तरह धर्मशाला में 116 सेवाओं में से 30 को रद्द करना पड़ा। इसी तरह नगरोटा बगवां में 21, जोगिंदर नगर में 21, पठानकोट में 13, बैजनाथ में 10 और पालमपुर में 4 सेवाएं प्रभावित रहीं।

डी.एम. एचआरटीसी धर्मशाला डिविजन पंकज चड्डा ने बताया कि भारी बारिश और सड़क मार्गों में आई रुकावटों की वजह से यह स्थिति बनी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से फिलहाल बचें।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top