Chhattisgarh

नियमितीकरण की मांग पर डटे एनएचएम कर्मचारी, पोस्टकार्ड से भेजा संदेश

गांधी मैदान के सामने प्रदर्शन करते हुए एनएचएम कर्मचारी।
हाथों से लिखे गए पोस्टकार्ड।

धमतरी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) जिला धमतरी इकाई के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार 25 अगस्त को आठवें दिन भी जारी रही। नियमितीकरण, समान काम समान वेतन और वेतन भत्तों की मांग को लेकर कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एनएचएम कर्मचारियों ने एक अनोखा तरीका अपनाते हुए पोस्टकार्ड अभियान चलाया।

कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों और नाराजगी को सीधे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है। इस दौरान लगभग 1050 पोस्टकार्ड भेजे गए, जिनके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री को संदेश प्रेषित किया गया। पोस्टकार्ड में स्पष्ट लिखा गया कि एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें स्थायी कर्मचारियों के बराबर वेतन और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। “समान काम, समान वेतन” की मांग उठाते हुए कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें नियमित किया जाना चाहिए ताकि उनके भविष्य को स्थिरता मिल सके। हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार चुनावी समय पर गारंटी और वादे तो करती है, लेकिन कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता। जिला इकाई ने साफ कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। एनएचएम की हड़ताल से धमतरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ना शुरू हो गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top