Bihar

समय पूर्व चुनाव सबंधी सभी तैयारी कर लें पूरी: डीएम

डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करते डीएम एसपी व अन्य

-मधुबन विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

पूर्वी चंपारण,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को संयुक्त रूप से 18-मधुबन विधान सभा के लिए चिन्हित डिस्पैच सेंटर, राजकीयकृत जय मंगल उच्च विद्यालय चैता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिस्पैच सेंटर पर सुविधा व्यवस्था से संबंधित जानकारी मौजूद पदाधिकारियों से लेते हुए सभी तरह की तैयारी को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में डीएम एवं एसपी ने डिस्पैच सेंटर पर निष्पादित होने वाले कार्यो में ईवीएम कमिशिनिंग, वाहन पार्किंग, मतदान दल कर्मियों के योगदान स्थल, उनके बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि की गहनतापूर्वक जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी कार्यों को समय रहते पूर्ण कर लेने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (भा.प्र.से.)

कृतिका मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चन्दन, पकड़ीदयाल अवर निर्वाचन पदाधिकारी आदित्य राज मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top