Gujarat

गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, अहमदाबाद हवाईअड्डे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

अमदाबाद हवाई अड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुँचे। यहाँ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान विकसित भारत, विकसित गुजरात के अंतर्गत करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, राज्य के मुख्य सचिव पंकज जोशी, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, जीएडी की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनयना तोमर, एयर मार्शल एस. श्रीनिवास, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक, मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी ज्वलंत त्रिवेदी और अहमदाबाद कलेक्टर सुजीत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top