
मंडी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी एवं उहल नदी का जल स्तर बढ़ने से मंडी शहर में पेयजल आपूर्ति फिर से प्रभावित हुई है। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने बताया कि ब्यास नदी में भारी बारिश के कारण काफी ज्यादा मात्रा में सिल्ट आने तथा नदी का जल स्तर बढ़ने से पड्डल स्थित पंप हाऊस से पेयजल आपूर्ति का कार्य बाधित हुआ है। इसके अतिरिक्त मंडी शहर के लिए बनाई गई उहल पेयजल आपूर्ति योजना भी उहल नदी में फ्लैश फ्लड के कारण बाधित हुई है। इससे मंडी शहर में आगामी दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की आशंका है।
उन्होंने मंडी शहर के लोगों से आग्रह किया है कि वे पानी का उपयोग ध्यान से करें और इस विकट स्थिति से निपटने में विभाग को अपना सहयोग बनाए रखें। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम दिन-रात पेयजल लाईनों को दुरूस्त करने का कार्य कर रही है। विषम परिस्थितियों के बावजूद विभाग का प्रयास है कि लोगों को पेयजल की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
