Haryana

अवैध हथियारों पर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

सोनीपत: अवैध हथयार के साथ गिरफ्तार आरोपित

सोनीपत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों

को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। एक आरोपी को जेल

भेजा गया, जबकि दूसरे को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, 24 अगस्त को क्राइम यूनिट वेस्ट की टीम

गश्त के दौरान जाहरी चौक पर राहुल उर्फ पिटर निवासी गुम्मड़ अवैध पिस्तौल लिए कामी

रोड पर खड़ा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली तो उसकी

पैंट से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। वह कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। मामले में थाना

सदर सोनीपत में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद

में उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

वहीं क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम को सूचना मिली थी कि औद्योगिक

क्षेत्र बड़ी के पास एक युवक अवैध हथियार लिए खड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई कर नवीन उर्फ

सरपंच निवासी चिरस्मी हाल गन्नौर को पकड़ा था। उसकी तलाशी में देशी कट्टा और जिंदा

राउंड मिला था। जांच में सामने आया कि यह हथियार उसे प्रिंस उर्फ कमल निवासी मुजफ्फरनगर

ने उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने अब प्रिंस को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,

जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से

पूछताछ में अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं। जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top