Bihar

हरैया में नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बाइक सहित गिरफ्तार शराब तस्कर

पूर्वी चंपारण, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी करते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा है, जिसके पास से 60 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से मोटरसाइकिल के जरिए शराब की खेप लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और आईसीपी रोड ओवरब्रिज के पास जांच अभियान तेज कर दिया गया।

अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की डिक्की से शराब की बोतलें मिलीं। साथ ही, मोटरसाइकिल के एक खोले (बैग) में भी शराब छुपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से कुल 60 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव निवासी बहादुर यादव के पुत्र संजय कुमार यादव के रूप में हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top