
जोधपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में जांबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को 49.84 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया है।
फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि खालतों का बास बाप निवासी आरोपी अबेदअल्ला को पकडक़र 49.84 ग्राम एमडीएमए बरामद की गई है। बरामद एमडीएमए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग नौ लाख रुपए आंकी है। जांबा थानाधिकारी खेताराम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी की बाइक भी जब्त की गई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद भी एमडीएमए का सेवन करता है। वह आसपास के क्षेत्र और नागौर की ओर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था। मामले की जांच अब भोजासर थानाधिकारी को सौंप दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
