
वाराणसी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर जल पुलिस के कार्यवाहक प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि गंगा आरती देखने आने वाले पर्यटकों को नाव पर बैठा कर आरती दिखाने की छूट आज से दे दी गई है। नाविक अपने नाव की क्षमता के अनुरूप आधा से कम संख्या में पर्यटकों को अपने नाव पर बैठाएंगे। जिन घाटों पर गंगा आरती होती है, वहां जल पुलिस भी पूरी निगरानी रखेगी।
उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर सामान्य होने तक प्रत्येक नाव में 40 प्रतिशत पर्यटक बैठेंगे और उन्हें लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। किसी व्यक्ति के नियम उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। नाविक के संबंध में लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई नगर निगम से कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
