Haryana

हिसार : अपराध पर रोक के लिए जनता व पुलिस के बीच विश्वास बहाली जरूरी : दलबीर किरमारा

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा

केवल पुलिस-पब्लिक सम्मेलन करने भर से नहीं होगा अपराध का खात्मा

हिसार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष

दलबीर किरमारा ने कहा है कि प्रदेश से अपराध व नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस व जनता

के बीच सही मायने में ताालमेल होना जरूरी है। इसके लिए पुलिस को जहां राजनीतिक दबाव

में आए बिना निष्पक्ष ढंग से काम करना होगा, वहीं जनता को पुलिस की सहायता करनी होगी।

ऐसा तब होगा, जब दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर विश्वास होगा।

दलबीर किरमारा ने साेमवार काे कहा कि वर्तमान में पुलिस हर जगह पुलिस-पब्लिक सम्मेलनों

का आयोजन करके जनता के नजदीक जाने का प्रयास कर रही है लेकिन विचार करने योग्य ये बात

है कि क्या पुलिस व पब्लिक एक-दूसरे के नजदीक जा पाए हैं। यदि नहीं तो फिर यह विचार

करना होगा कि इन सम्मेलनों के अलावा पुलिस ने जनता के नजदीक जाने के लिए क्या किया।

आमतौर पर कोई भी आपराधिक घटना होने पर जनता पुलिस को सूचना देने तक से डरती है क्योंकि

वह इस बात से भयभीत रहता है कि किसी अपराधी की सूचना देने पर उसका नाम उजागर हो जाएगी।

हालांकि पुलिस दावा करती है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, लेकिन फिर

भी किसी न किसी तरह सूचना देने वाले का पता अपराध करने वाले को चल ही जाता है और इसके

बाद अपराधी पर पुलिस कार्रवाई करे या न करें लेकिन वो अपराधी सूचना देने वाले को अवश्य

धमकाने लगता है। यही अविश्वास है जो पुलिस व जनता को एक दूसरे के नजदीक नहीं आने दे

रहा। ऐसे में पुलिस को अपनी छवि में सुधार करना होगा, जनता का साथ लेने के लिए ऐसे

सम्मेलनों के साथ-साथ विश्वास बहाली भी जरूरी है।

दलबीर किरमारा ने कहा कि इसके अलावा पुलिस को राजनीतिक दबाव से बाहर निकलकर

जनता के हित में विवेक से काम करने की जरूरत है। आमतौर पर जनता का एक बड़ा हिस्सा आरोप

लगाता रहता है कि किसी न किसी मामले में पुलिस ने नाजायज या झूठा केस दर्ज कर दिया

और उसे खारिज करवाने के लिए वह चक्कर लगा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top