-पुलिस ने भौंडसी क्षेत्र में ऐसा करने वाले पर केस दर्ज करके किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरसाती नालों में मलमूत्र डालकर प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर अब गुरुग्राम पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए पुलिस थाना भोंडसी में केस दर्ज किया है। पुलिस ने कालोनियों के सेफ्टी टैंक से निकाले गए मलमूत्र को नाले में डालकर प्रदूषण फैलाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 24 अगस्त रविवार को किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस थाना भौंडसी गुरुग्राम में शिकायत दी गई। शिकायत में कहा गया कि भौंडसी मार्किट वाले बरसाती नाले में मलमूत्र डालकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है। भौंडसी थाना पुलिस ने वहां के बरसाती नाले में सेफ्टी टैंकों का मलमूत्र डालकर पर्यावरण को दूषित करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ काबू किया। जिसकी पहचान पवन कुमार निवासी गांव शेखपुरा लाला थाना नहटौर, जिला बिजनौर, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
आरोपी व्यक्ति पवन कुमार द्वारा बरसाती नाले में मलमूत्र डालकर पर्यावरण को दूषित करने पर उसके खिलाफ पुलिस थाना भोंडसी में आपदा प्रबंधन एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह आसपास की कॉलोनी व मार्किट के वॉशरूम, टॉयलेट के सेफ्टी टैंकों इत्यादि से मलमूत्र निकालकर उस मलमूत्र को बरसाती नाले में डाल देता है।
(Udaipur Kiran)
