Haryana

पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बहादुरगढ़ में सुनी जनसमस्याएं

समस्याएं सुनने के बाद बहादुरगढ़ शहर के वार्ड-2 निवासियों से संवाद करते पूर्व विधायक नरेश कौशिक।

झज्जर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक सोमवार को लाइनपार क्षेत्र के वार्ड-2 से नगर पार्षद अन्नू अनिल सिंघल के कार्यालय पहुंचे। यहां उनके समक्ष वार्ड के लोगों ने सीवरेज, पेयजल, जलनिकासी समेत अन्य कई जनसमस्याएं रख समाधान की मांग की। जिस पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को हर संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर जनसमस्याओं का जल्द समाधान करवाने के लिए कहा ताकि लोगों को परेशानी न हो।

पूर्व विधायक नरेश कौशिक का वार्ड-2 में पहुंचने पर पार्षद अन्नू अनिल सिंघल, वार्ड-3 से पार्षद राजेश मकड़ौली और वार्ड-11 से नगर पार्षद अशोक शर्मा ने सम्मान किया। यहां मौजूद लोगों ने उनके समक्ष वार्ड में पिछले काफी समय से दूषित पेयजल सप्लाई, सीवरेज व्यवस्था बदहाल होने, साफ-सफाई सही से नहीं होने, गंदे पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने समेत कई अन्य जनसमस्याएं रखीं। जिस पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान करवाने के लिए वे प्रयासरत हैं।

नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। बिना किसी भेदभाव के सरकार सर्वजन हिताय को ध्यान रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचा रही है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि हल्के की जनता उनका परिवार है और वे परिवार के हर सदस्य के साथ पूरी संजीदगी व जनसेवा भाव से खड़े हैं।

पूर्व विधायक ने लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में भी बताया। यहां मौजूद पार्षदों ने कहा कि शहर के लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए पूर्व विधायक नरेश कौशिक पूरी गंभीरता दिखाते हैं। वे लोगों के बीच में ही रहकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में अपनी जिम्मेवारी निष्ठापूर्वक निभा रहे हैं। उधर इस मौके पर मौजूद वार्ड के लोगों ने भी कहा कि जब भी उन्हें कोई परेशानी आती है, तो पूर्व विधायक नरेश कौशिक उनकी समस्या का समाधान प्रभावी रूप से करते हुए उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top