
हिसार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री
बीरबल स्वामी ने विश्व उद्यमिता दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई घोषणाओं
का स्वागत करते हुए इसे युवाओं, उद्यमियों व आम जनता के हित में सराहनीय कदम बताया
है। बीरबल स्वामी ने साेमवार काे कहा कि हरियाणा को देश का नंबर वन स्टार्टअप हब बनाने का मुख्यमंत्री
का संकल्प बहुत बड़ा कदम है और युवाओं व उद्यमियों को यह संकल्प पूरा करने में पूरे
उत्साह से साथ देना चाहिए ताकि हमारा प्रदेश स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता में आगे बढ़
सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर
हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग की स्थापना करने, आयोग द्वारा युवाओं को उद्यमिता के लिए
प्रेरित व प्रशिक्षित करने सहित अनेक घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने
हरियाणा को देश का नंबर वन स्टार्टअप हब बनाने की प्रतिबद्धता जताई है, जो अत्यंत सराहनीय
है। इससे हमारे स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्वरोजगार बढ़ेगा और बेरोजगारी समाप्त
होगी। इसके अलावा प्रदेश का नागरिक आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेगा। बीरबल
स्वामी ने कहा कि सरकार की योजनाएं युवाओं सहित हर वर्ग की हितेषी हैं और युवाओं को
उनका लाभ उठाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
