Bihar

बिहारशरीफ में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के लिए भूमि निःशुल्क हस्तांतरण की मिली स्वीकृति

जमीन अधिग्रहण की समीक्षा करते डीएम

नालंदा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बिहारशरीफ में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के लिए भूमि निःशुल्क हस्तांतरण की स्वीकृति मिली है। बताया जाता है कि नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को अंचलाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता और अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ की अनुशंसा के आधार पर मौजा हाजीपुर मखदुमपुर थाना नंबर 114 में प्रस्तावित रकवा 60 डी. भू-खण्ड को 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के निर्माण हेतु साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को निःशुल्क स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की है।

यह स्वीकृति सशर्त के अधीन दी गई है। जिसमें मुख्यतः जिस प्रयोजन के लिए भूमि दी जा रही है, उस प्रयोजन की उपयोगिता समाप्त होने पर भूमि स्वतः संबंधित विभाग को लौटा दी जाएगी।अन्य शर्तें खास महाल मैनुअल के प्रावधानों एवं समय-समय पर निर्गत परिपत्रों के तहत मान्य होंगी। वहींप्रस्तावित भूमि शमशान, कब्रिस्तान, मंदिर, मस्जिद, भू-दान, भू-हदबंदी, भूमि विवाद, जल निकाय, दरगाह, देव स्थल, न्यायिक विवाद एवं अन्य विवादों से मुक्त है। इसके अलावा, इस भूमि पर किसी भूधारी का जमाबंदी भी कायम नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top