
वाराणसी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के राजातालाब तहसील परिसर में बीते शुक्रवार को जमीन विवाद में न्याय न मिलने से आहत बुजुर्ग वशिष्ठ नारायण गौड़ ने आत्मदाह कर लिया था। मृतक के परिजनाें से सोमवार को भाजपा नेताओं ने मुलाकात कर शाेक जताया।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जोगापुर गांव पहुंचकर मृतक के पुत्र अनिल गौड़ सहित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्हाेंने पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी राजातालाब से फोन पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से यह भी अपील की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए न्याय प्रणाली को और अधिक संवेदनशील एवं पारदर्शी बनाए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा नेता प्रवीण सिंह गौतम, अरविंद सिंह पटेल (प्रधान), सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक दुबे, यतीश तिवारी समेत कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
