Uttrakhand

जन सुनवाई कार्यक्रम में दर्ज हुई 92 समस्याएं, 35 का निस्तारण

जन सुनवायी करते हुए सीडीओ

हरिद्वार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशं पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 92 समस्याएं दर्ज कराई, जिसमें 35 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में कालेवाला के ग्रामीणों ने कालेवाला में सरकारी राशन वितरण में घोटाला एवं भ्रष्टाचार होने के कारण राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने हेतु शिकायत की। प्राथी शिवराम सिंह ने ग्राम सभा नारसन खुर्द में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकानों को हटाने की मांग की गई। प्रधान शमशेर अली ने ग्राम पंचायत लालवाला खालसा में निमित पंचायत घर पर जलभराव और जर्जर होने के कारण नया पंचायत घर बनाने की मांग की गई।

हरवेंदर, दीपक ग्राम सजनपुर पीली, ब्लॉक भगवानपुर ने ग्राम समाज की भूमि प्रॉपर्टी डीलर से कब्जा मुक्त करने, वासु चौहान ने ग्राम कटारपुर अलीपुर, ब्लॉक बहादराबाद में उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा हर घर जल योजना में मानकों के विपरीत कार्य एवं पाइप लाइन लीकेज होने, मो तालिब ने ग्राम इब्राहिमपुर, ब्लॉक बहादराबाद में नाले के बराबर में राव निसार के घर से पानी की टंकी तक रोड बनाने की मांग की गई। ग्रामवासियों द्वारा लालवाला में कब्रिस्तान की भूमि की स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

प्रधान महिपाल सिंह धीमन ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बुजर्ग में ग्राम वासियों के बने राशन कार्डों की जांच कराते हुए पात्रता अनुसार नए कार्ड बनाए जाए की मांग की गई। वरुण कुमार चौहान ने सीतापुर वार्ड न 59 के पंचायती घर पर आवश्यक कब्जा कर रहे लोगों से कब्जा मुक्त कराने की शिकायत की गई।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में दर्ज कराई जा रही समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण मौका मुआयना किया जाना है, उसके लिए तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक करवाई करें तथा इसकी आख्या जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top