
हरिद्वार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस ने युवक को कमरे में बंद कर उस पर चाकू, कैंची व अन्य हथियारों से हमला कर घायल करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर कालसो निवासी कँवरपाल पुत्र कालूराम ने पुलिस को तहरीर देकर उसके पुत्र गौरव को कमरे में बंद कर जान से मारने की नीयत से चाकू व कैंची से उसके शरीर व गर्दन पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में कहाकि घटना के समय जब लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपित लाठी-डण्डों व धारदार हथियारों से हमला कर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते विजयपाल उम्र 32 वर्ष, मुन्ना व अरुण निवासीगण ग्राम अकबरपुर कालसो, थाना भगवानपुर, हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
