
पौड़ी गढ़वाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पौड़ी के तलसारी गांव के जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस एक आरोपित हिमांशु चमोली को पहले की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस की जांच जारी है। मामले में पुलिस टीम द्वारा पहले ही मुख्य आरोपित हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताया कि मामले में शुभंम खण्डूरी, गौरव काम्बोज, विकास शाह व अभिषेक गैरोला के विरूद्ध भी पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताते चले कि बीती 21 अगस्त को पौड़ी के तलसारी गांव में जितेंद्र ने आत्महत्या कर ली थी। आत्हत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भाजपा नेता हिमांशु चमोली को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु चमोली के साथ ही पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
