
नैनीताल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित 12वीं अंतरविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। प्रतियोगिता में कड़े संघर्ष के बाद क्वीन्स पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने टीम चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि बिरला विद्या मंदिर नैनीताल द्वितीय और शेरवुड कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं अंडर-9 वर्ग में आनंद एकेडमी हल्द्वानी के लव्यांश मेहरा और बालिका वर्ग में होली विजडम लोहाघाट की अन्वेष्का वर्मा विजेता बनीं। इसी तरह अंडर-11 वर्ग में दीक्षांत इंटरनेशनल हल्द्वानी के सक्षम दर्शन, व क्वीन्स हल्द्वानी की लिरिशा भंडारी, अंडर-13 वर्ग में डीपीएस हल्द्वानी के दिव्यांश व विजन वैली काशीपुर की तान्या पांडे, अंडर-15 वर्ग में सिंथिया हल्द्वानी के गर्वित पंत व और अंडर-18 वर्ग में क्वीन्स हल्द्वानी के ध्रुवांश भट्ट और इसी विद्यालय की खुशी कन्नैजिया विजेता रहे।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। निर्णायक मंडल में नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी और ईश्वर दत्त तिवारी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
