West Bengal

मिनी बस के टक्कर लगने से कई वाहन क्षतिग्रस्त

सड़क दुर्घटना

कोलकाता, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर कोलकाता के मानिकतला इलाके में सोमवार सुबह एक मिनीबस ने अचानक कई वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ।इस दुर्घटना में दो कार, एक टैक्सी और एक मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

हादसे के बाद व्यस्त सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे सप्ताह के पहले कार्यदिवस पर यातायात प्रभावित हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद मिनीबस का चालक मौके से फरार हो गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को बाद में पुलिस के द्वारा हटाई गई।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top