
हल्द्वानी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी के उपनलकर्मियों के समर्थन में परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) हल्द्वानी के साथियों ने कई दिनों से सुशीला तिवारी अस्पताल के आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में समर्थन पत्र जारी कर आंदोलन में भागीदारी की।
इस दौरान महेश ने कहा साथियो हम आपके छह माह से लम्बित वेतन और पद सृजित किये जाने की मांग का समर्थन करते हैं। उम्मीद करते हैं कि संघर्ष पर डटे रहकर आप निश्चित ही सफलता पायेंगे।
हम प्रदेश की भाजपा सरकार के रुख से हैरान हैं कि विगत छह माह से वेतन नहीं दिया और अभी इस ओर उसका ध्यान भी नहीं है। जबकि हल्द्वानी जैसे शहर में जीवन खासा महंगा है। उत्तराखण्ड देश के महंगे राज्यों में शुमार है। किराये के कमरों, राशन से लेकर पढ़ाई तक सबकुछ वेतन के बिना संकट में पड़ जाता है। इस पर भी सरकार वेतन देने के बजाय पद ही न होने की बात कह 659 उपनलकर्मियों को ही बाहर करने की साजिश कर रही है। इससे पता चलता है कि सरकार जनता से दूर जा चुकी है, उसे आम लोगों के जीवन और उसकी परेशानियों से कोई मतलब नहीं रह गया है।
कहां तो सरकार को कुमांऊ के प्रमुख सरकारी अस्पताल होने के नाते सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल हल्द्वानी में हर तरह की सुविधाएं देनी चाहिए थी। जिससे मरीज और कर्मचारी सभी को लाभ होता। इसके उलट अस्पताल की रीढ़ संविदा कर्मचारियों को वेतन न देना और पदों को खत्म करने की बातें करना चिंता करने वाला है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
