Uttrakhand

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत खेल प्रतियोगिताएं

नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता
नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता
नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता

चंपावत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद चम्पावत में चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में जीआईसी मैदान, लोहाघाट में खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक और समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कोच मोहन सिंह राणा ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।

50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में आयुष बोहरा प्रथम, अमन डांगी द्वितीय और रियांशु बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में गीता महर प्रथम, मनीषा कलोनी द्वितीय और भावना तृतीय रहीं।

हॉकी मैच में लोहाघाट ए और लोहाघाट बी की टीमें आमने-सामने हुईं, जिसमें लोहाघाट बी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। युवाओं को खेल और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें सही दिशा दी जा सकती है।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी, जीआईसी लोहाघाट के प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत, हॉकी कोच मनमोहन डांगी, फुटबॉल कोच नितेश ढेक और कोच मोहन सिंह राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top