
नैनीताल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल मुख्यालय स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रास्ते पर बिछाई गई ईंटों पर स्वास्तिक चिन्ह अंकित होने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बजरंग दल की नैनीताल इकाई ने इसे धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला बताते हुए विरोध दर्ज कराया और कुलपति को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विरोध के बाद ठेकेदार ने स्वास्तिक चिन्ह वाली ईंटों को पलटने या उन्हें खुरच कर लगाने का प्रयास किया। इस पर बजरंग दल ने पुनः मौके पर पहुंचकर स्पष्ट किया कि स्वास्तिक को मिटाने के बजाय ईंटों को पूरी तरह हटाकर बदलना होगा। संगठन की आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को हस्तक्षेप करते हुए कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता के माध्यम से स्वास्तिक के चिन्ह वाली ईंटों को हटवाकर नई ईंटें लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि परिसर में यदि भविष्य में भी इस तरह सड़क पर किसी भी ईंट पर स्वास्तिक चिन्ह मिला तो उसे हटाना सुनिश्चित कराया जायेगा। साथ ही संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया कि उसने विषय की गंभीरता को समझते हुए समाधान की दिशा में तत्काल कदम उठाये।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
