
हरिद्वार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के विकासखंड बहादराबाद स्थित स्वागत सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) और विकासखंड लक्सर स्थित संगम सीएलएफ की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठकें आज संपन्न हुईं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाना था।
बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की गहन समीक्षा के साथ अगले वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। मुख्य एजेंडे में शेयरधन के प्रथम एवं द्वितीय चरण के प्रबंधन, अत्यंत गरीब परिवारों को दिए गए ऋणों के भुगतान और पुनर्भुगतान की प्रक्रिया, और महिलाओं द्वारा संचालित एकल एवं सामूहिक उद्यमों को प्रोत्साहन देने की रणनीतियाँ शामिल थीं।
चर्चा में वैल्यू चेन विकास, गांव स्तर पर कलेक्शन सेंटर की स्थापना और प्रमुख स्थानों पर वे-साइड एट्रीज के चयन पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुँचाया जा सके। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना और सहायक प्रबंधक काम सिंह ने दी।
मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना से जुड़े दस्तावेजीकरण और प्रमाणन प्रक्रिया की जानकारी बिजनेस प्लान एवं डेवलपमेंट एक्सपर्ट राव अशगर और योगेंद्र चौहान ने साझा की, जो महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी।
बैठक में लक्सर ब्लॉक से एम एंड ई सुहेल, लाइवलीहुड कॉर्डिनेटर चंद्रशेखर, सीएलएफ के निदेशक मंडल के सदस्य, पदाधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
