CRIME

अश्लील वीडियो-फोटो वायरल के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया

प्रतीकात्मक छवि

गाैतमबुद्ध नगर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर में एक महिला की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में हरियाणा के गुरुग्राम निवासी पंकज के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि आठ वर्ष पूर्व उसकी शादी अनूप गोयल से हुई थी, जिनकी कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई। उनसे उसके दो बच्चे हैं। एक वर्ष पहले उसकी दोस्ती पंकज से हुई और दोनों के बीच आपसी रिश्ते बन गए। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसने उनकी कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो बना ली थी, जिसे अब वो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। जब उन्होंने उससे ऐसा करने के लिए मना किया तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पंकज फरार है, जिसकी तलाश में टीमें लगी हुई है।——————-

(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary

Most Popular

To Top