CRIME

गौशाला की आड़ में देह व्यापार का रैकेट चलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

कांवड़ यात्रा को लेकर जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल।

मुरादाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के काशीराम नगर में देह व्यापार का रैकेट चलाने वाले आरोपितों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। मामले में दो दिन में मुठभेड़ में पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में फरार आरोपित पिंकी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुईं हैं।

उल्लेखनीय है कि, 19 अगस्त को जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में बेटिकट पकड़ी गई तीन लड़कियों से पूछताछ में सामने आया था कि मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र स्थित कांशीराम नगर में देह व्यापार का रैकेट चल रहा है। तीनों लड़कियां गिरोह के चंगुल से निकल आई हैं। इसके बाद एक महिला समेत चार आरोपितों पर केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार रात्रि 11 बजे पुलिस ने मझोला क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास मझोला के कांशीराम नगर के विजय ठाकुर और अमरोहा निवासी अवनीश यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होंने अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी बताई थी। इसके बाद शनिवार देर रात्रि थाना मझोला पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सोनकपुर ओवरब्रिज स्थित हड्डी मिल के पास हुई मुठभेड़ में बरेली जनपद के थाना बिशारतगंज के ग्राम अतरछेडी निवासी सचिन ठाकुर पुत्र आलोक सिंह व हसीन पुत्र अफसर अली और जनपद संभल के थाना चंदौसी क्षेत्र स्थित ग्राम रुस्तमगढ़ निवासी विकास चौहान पुत्र अमरदास को गिरफ्तार किया था।

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अमरोहा निवासी अवनीश यादव ने छह साल पहले गोशाला खोली थी। यहां 18 गायें रखी गई थीं, लेकिन मुरादाबाद निवासी आरोपित पिंकी ने इसे देह व्यापार रैकेट का अड्डा बना दिया। सचिन रेलवे स्टेशन से लड़कियां फंसाकर लाता और पिंकी उन्हें ग्राहकों को सौंप देती। ग्राहकों से डीलिंग के लिए गिरोह के लोग कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। पिंकी और सचिन पिछले 10 साल से इस धंधे में सक्रिय हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रण विजय सिंह पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि देह व्यापार रैकेट में शामिल गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया जाएगा और जांच में जो तथ्य मिलेंगे, उसके आधार पर धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी।

–पिंकी की तलाश में पुलिस टीमों ने दिल्ली और पंजाब में डाला डेरा

देह व्यापार रैकेट की सरगना पिंकी की तलाश करने के लिए जिला पुलिस की दो टीमें पंजाब और दिल्ली पहुंच गई है और पिंकी की तलाश में वहीं डेरा डाल दिया है। इस मामले में जिला पुलिस की रडार पर पिंकी के करीबी आ गए हैं। जिला पुलिस सेक्स रैकेट की जड़ पर वार करने की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस की जांच में अभी तक किसी सफेदपोश का नाम सामने नहीं आया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top