
उज्जैन, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिव एवं उमा का प्रकृति एवं पुरूष का उत्सव महाकालेश्वर मंदिर में उमा-सांझी महोत्सव के रूप में अश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी से अश्विन शुक्ल द्वितीया (श्राद्ध पक्ष) तक मनाया जाता है। उमा-सांझी के पूजन की परम्परा प्राचीन लोक संस्कृति पर आधारित है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले उमा-सांझी महोत्सव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर, बुधवार (अश्विन कृष्ण एकादशी) से 21 सितम्बर, रविवार (अश्विन कृष्ण अमावस्या) तक आयोजित किया जाना है। इस पॉच दिवसीय उमा-सांझी महोत्सव में प्रतिदिन संध्या-आरती के पश्चात लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिसमें कलाकारों द्वारा लोक गायन, लोक वादन व लोक नृत्य की प्रस्तुतियॉ दी जाएंगी।
उमा-सांझी महोत्सव में भाग लेने के लिए उज्जैन एवं आसपास के इच्छुक लोक विधाओं के कलाकार महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट www.shrimahakaleshwar.com पर दी गई गूगल फॉर्म की लिंक पर जाकर उपरोक्त तालिका में उल्लेखित जानकारी (नाम, पिता/पति का नाम, पता/शहर, जन्म दिनांक, विधा, मोबाइल नम्बर, अवार्ड एवं उपलब्धि, पूर्व में की गई प्रस्तुतियाॅं, अन्य जानकारी, अपलोड फोटो) की प्रविष्टि कर 25 से 31 अगस्त 2025 की सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। नियत दिनांक व समय के उपरांत आवेदन मान्य नहीं होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चयनित कलाकारों को उमासांझी महोत्सव में प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए 0734-2559277, 2555029 एवं मंदिर के टोल फ्री नम्बर 18002331008 पर फोन कर जानकारीे प्राप्त कर सकते है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
