West Bengal

सड़क दुर्घटना में 25 घायल, 12 की हालत गंभीर

दुर्घटनाग्रस्त बस

नदिया, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के शांतिपुर बाईपास इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर सोमवार सुबह एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े एक लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर के कारण बस का अगला हिस्सा लगभग पूरी तरह से मुड़ गया। हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से लगभग 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस नदिया के कृष्णानगर से कोलकाता जा रही थी। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर स्थित बी.एड कॉलेज के पास हुआ।

सूत्रों के अनुसार, कई यात्रियों को घायल अवस्था में शांतिपुर स्टेट जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों को इलाज के लिए कृष्णानगर और रानाघाट अस्पताल भी ले जाया गया है। दुर्घटना की खबर सुनकर शांतिपुर यातायात पुलिस और थाना पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top