
गौतमबुद्ध नगर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा इलाके में अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस शवाें काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई कर रही है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने साेमवार काे बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में सुबह विजेंद्र सिंह (55) निवासी गांव बाघपुर ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी माैके पर ही मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है या रेलवे की पटरी पार करते समय कटकर उनकी मौत हुई है।
इसी तरह फिरोजाबाद जिले के टूंडला अंतर्गत कलुआ नगला गांव निवासी वीर कुमार पुत्र प्रेमपाल नोएडा में किसी निजी कंपनी में नौकरी करते थे।वीर कुमार अपने दोस्त के साथ टूंडला जाने के लिए दादरी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस बीच वह नेताजी एक्सप्रेस में चढ़ने लगे, जबकि इस ट्रेन का यहां पर स्टॉप ही नहीं था। चलती ट्रेन में चढ़ने के दाैरान वीर कुमार फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया और उसकी मौत हो गई। जबकि उसका दाेस्त ट्रेन में चढ़ गया।
इसके अलावा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान गिरिराज सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। जीआरपी के मुताबिक गिरिराज की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से माैत हुई है।
————-
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
