
हरिद्वार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के क्षेत्र के खेड़ली व बेगमपुर मार्ग पर स्थित एक गत्ता प्लांट में भीषण आग लग गई। गत्ते में आग फैलने के कारण आग पर काबू पाने में अधिक समय लगा। गनीमत रही कि घटना के समय प्लांट बंद था और अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने प्लांट से धुआं उठता देखा तो तुरंत प्लांट मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग की गाडि़यां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग के कारण लाखों के नुकसान का अनुमान है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
