Uttrakhand

मानदेय भुगतान लटका, अतिथि शिक्षकों का बहिष्कार 25वें दिन भी जारी

आंदोलन करते अतिथि शिक्षक

चंपावत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में अतिथि शिक्षकों का गुस्सा चरम पर है। लगातार 25 दिन से कार्य बहिष्कार जारी है। नाराज़ शिक्षक केवल अपने विषय की कक्षाएँ ले रहे हैं, जबकि बाकी शैक्षणिक कार्य ठप हैं।

अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर ने कहा जब नियमित शिक्षक एक दिन की छुट्टी पर गए, तब विभाग को हम याद आए। सहयोग की अपील तो की गई, लेकिन जून और जनवरी का मानदेय अब तक रोका हुआ है। छुट्टियों पर भी कोई आदेश नहीं।

कुंवर ने साफ़ कहा कि संगठन ने निर्णय लिया है अतिथि शिक्षक सिर्फ़ अपने विषय का अध्यापन करेंगे और उसी विषय की मासिक परीक्षा लेंगे। साथ ही, खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा डराने-धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं। इसके विरोध में संघ ने चेतावनी दी है कि अब खंड शिक्षा कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन होगा।

फिलहाल, जिले की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रही है। स्थिति यह है कि बड़ी कक्षाओं के छात्र छोटे बच्चों को पढ़ाने में मदद कर रहे हैं। यानी विद्यालयों की रीढ़ बने अतिथि शिक्षक खुद सम्मान और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

इस बीच संजीव भट्ट, योगेश खर्कवाल, चंद्रशेखर पांडे, दीपेंद्र सिंह, भावना और मंजू समेत जिले के सभी अतिथि शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में प्रदर्शन किया और चेतावनी दी यदि मानदेय और अवकाश संबंधी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र होगा।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top