Maharashtra

मुंबई में अगले दो दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट

मुंबई, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई में आगामी दो दिनों 26 और 27 अगस्त के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शहर और उपनगरों के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है।

मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के वर्षा आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे के बीच शहर में औसतन 12.41 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 13.84 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 18.04 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज़्यादा बारिश सोमवार सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच हुई। मुंबई शहरी क्षेत्र में, वडाला में बी. नादकर्णी पार्क म्युनिसिपल स्कूल परिसर में 29 मिमी, शिवड़ी कोलीवाड़ा म्युनिसिपल स्कूल परिसर में 25 मिमी और दादर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज वर्कशॉप क्षेत्र में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई है। धारावी के काला किला स्कूल क्षेत्र में (19 मिमी) और वर्ली नाका (16 मिमी) सहित कई अन्य स्थानों पर भी भारी वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह पूर्वी उपनगरों में, मानखुर्द फायर स्टेशन में 28 मिमी, गोवंडी में शिवाजी नगर म्युनिसिपल स्कूल और नूतन विद्या मंदिर में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। चेंबूर फायर स्टेशन और मानखुर्द में एमपीएस महाराष्ट्र नगर में 23 मिमी, घाटकोपर के रमाबाई स्कूल (21 मिमी) बारिश दर्ज की गई। इसी तरह पश्चिमी उपनगरों में भी इसी अवधि में बीकेसी फायर स्टेशन में 26 मिमी, बांद्रा में पाली चिंबई म्युनिसिपल स्कूल में 23 मिमी, सांताक्रूज़ के नारियलवाड़ी स्कूल और बांद्रा के सुपारी टैंक स्कूल दोनों में 22 मिमी , अंधेरी के चकाला म्युनिसिपल स्कूल में 17 मिमी और एचई वार्ड में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मुंबई में सोमवार को सुबह से ही मध्यम बारिश हो रही है, लेकिन इससे कही भी जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top