Uttar Pradesh

पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव की तिथियां घोषित,14 अक्टूबर को होगा मतदान

पूर्वांचल विश्वद्यालय

जौनपुर ,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव की तिथियां घोषित हो गई हैं। इस संबंध में सोमवार को बात करते हुए चुनाव अधिकारी प्रो. मानस पांडेय ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्य बनने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। प्रारंभिक मतदाता सूची 26 सितंबर को जारी होगी। मतदाता सूची में त्रुटि सुधार और आपत्तियों का निस्तारण 27 सितंबर को किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची 4 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी।नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है। प्रत्याशियों की अंतिम सूची 13 अक्टूबर को जारी होगी। मतदान 14 अक्टूबर को होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।चुनाव की घोषणा के बाद से कर्मचारियों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। विभिन्न गुट अपने प्रत्याशियों के चयन में जुट गए हैं। विश्वविद्यालय के 260 से अधिक कर्मचारी मतदान करेंगे। हालांकि, मतदाताओं की अंतिम संख्या मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद ही स्पष्ट होगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top