Maharashtra

रायगढ़ जिले में निजी बस जलकर खाक, 44 यात्री बाल-बाल बचे

मुंबई, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर स्थित कसेड़ी घाट के पास रविवार को एक निजी लग्जरी बस में अचानक आग लग जाने से हडक़ंप मच गया। लेकिन चालक की सावधानी से बस में सवार सवार 44 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हालांकि बस जलकर खाक हो गई और यात्रियों के सामान भी जल गए। सभी यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया गया है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई से 44 यात्रियों को लेकर निजी लग्जरी बस सिंधुदुर्ग जिले के मालवन जा रही थी। रविवार को सुबह अचानक कसेड़ी घाट के पास बस का एक टायर फट गया और उसमें आग लग गई। इसकी भनक लगते ही बस चालक ने बस को तत्काल सड़क के किनारे रोक दिया और तत्काल सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया लेकिन टायर में लगी आग ने तत्काल पूरी बस को अपने घेरे में ले लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया। इस घटना के बाद पोलादपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने बस के यात्रियों को अन्य साधन से उनके गंतव्य तक पहुंचे की व्यवस्था की। इस घटना की जांच पोलादपुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top